
बटाला (R24N): शनिवार सुबह बटाला के फोकल प्वाइंट स्थित एक शराब के ठेके के बाहर संदिग्ध ग्रेनेड मिलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। ग्रेनेड के दिखते ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मोर्चा संभालते हुए मौके को घेर लिया और संदिग्ध वस्तु को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। इस सनसनीखेज मामले का खुलासा तब हुआ जब स्थानीय युवकों मनु अगवान और गोपी नवांशहरिया की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस पोस्ट में ग्रेनेड की तस्वीरें सामने आने के बाद खुफिया एजेंसियों और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। चंद मिनटों में ही बटाला के डीसीपी संजीव कुमार, एसएसपी सुहेल कासिम मीर सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह डमी ग्रेनेड था, जिसमें कोई विस्फोटक सामग्री नहीं थी। डीसीपी संजीव कुमार ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम जांच कर रही है कि यह डमी ग्रेनेड कहां से आया और इसे वहां रखने के पीछे मकसद क्या था। वहीं एसएसपी सुहेल मीर ने भी इसे सोशल मीडिया पब्लिसिटी स्टंट की संभावना जताई है। पुलिस ने फिलहाल ग्रेनेड को जब्त कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इलाके की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और ठेके के आसपास पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।
इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यह सिर्फ एक शरारत थी या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है। इसका खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगा। लेकिन एक बात साफ है कि सोशल मीडिया के जमाने में एक पोस्ट भी बड़े प्रशासनिक तंत्र को हरकत में ला सकती है।