

जालंधर (R24N): जालंधर में लंबे समय से अपनी सेवाएँ देने वाले और लोगों में हरदम रहने वाले डीसीपी नरेश डोगरा को एक बार फिर से जालंधर में तैनात किया गया है, जिन्हें जालंधर कमिशनरेट पुलिस में बतौर आपरेशनल ऑफ़िसर तैनात किया गया है। नरेश डोगरा जालंधर में पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएँ दे रहे थे जो बाद में पीएपी जालंधर में बतौर एआईजी तैनात रहे है, जिनको अब जालंधर में आपरेशनल डीसीपी लगाया गया है।












