
नई दिल्ली (R24N): हाल ही में आम आदमी पार्टी छोडकर बीजेपी का दामन थामने वाले जालंधर के सांसद सुशील कुमार रिंकू और पूर्व विधायक शीतल अगुराल ने आज गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की।
इन दोनों की गृह मंत्री के साथ काफी दे बातचीत हुई। उन्होंने अमित शाह के सामने पंजाब के कई मुद्दे रखे। शाह ने दोनों को डटकर पंजाब में भाजपा के लिए काम करने को कहा है। बता दें कि शीतल अंगुराल ने शाह के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की है। साथ ही लिखा है कि बाधाएं आती हैं आये, घिरे प्रलय की घोर घटाए, पांवो के नीचे अंगारे, सर पर बरसें यदि ज्वालायें, निज हाथो में हँसते-हँसते, आग लगाकर जलना होगा। कदम मिलकर चलना होगा।