नई दिल्ली। पंजाब के जालंधर में हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश में शामिल कनाडा स्थित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख पर एनआईए ने शुक्रवार को 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया। वांछित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर जालंधर के फिल्लौर इलाके के भारसिंहपुर गांव का निवासी है। इनाम की घोषणा से लगभग तीन सप्ताह पहले एनआईए ने पुजारी की हत्या के संबंध में निज्जर और तीन अन्य के विरुद्ध आरोपपत्र दायर किया था।
एजेंसी ने एक बयान में कहा कि केटीएफ द्वारा जालंधर में एक हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश के मामले में निज्जर वांछित है। वह इस समय कनाडा में रह रहा है और खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख है।
ऐसा कहा जा रहा है कि निज्जर भारत में सिख्स फॉर जस्टिस के हिंसक एजेंडे को भी बढ़ावा दे रहा है। एनआईए ने कहा कि एनआईए ने निज्जर के ऊपर 10 लाख रुपये का नकद इनाम रखा है… फरार आरोपी के संबंध में कोई भी सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।