
जालंधर (R24N): ऑपरेशन ब्लू स्टार की 41वीं बरसी के अवसर पर शिवसेना उत्तर भारत द्वारा एक विशेष श्रद्धांजलि सभा, हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 1984 में शहीद हुए पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों, पंजाब पुलिस के वीर सिपाहियों, देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह और सेना प्रमुख जनरल ए.एस. वैद्य को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए।
इस अवसर पर शिवसेना उत्तर भारत के राष्ट्रीय प्रमुख दीपक कम्बोज एवं आईटी सेल के राष्ट्रीय प्रमुख अजय बब्बर ने संयुक्त रूप से कहा कि यह पंजाब के वह शेर थे जिन्होंने 1984 में आतंकवाद के अंधकारमय दौर में भी साहस नहीं छोड़ा, जब पंजाब आतंक की आग में जल रहा था, तब इन वीरों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। आज हम इन्हीं महान आत्माओं को नमन करते हैं।
हवन यज्ञ के उपरांत श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सैकड़ों शिवसैनिकों और आम नागरिकों ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और दो मिनट का मौन रखकर सम्मान व्यक्त किया। इसके पश्चात भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रभारी सोनू थापर, उप राष्ट्रीय प्रमुख काला बाबा पंजाब चेयरमैंन नरिंदर कुमार, पंजाब उप प्रधान तरलोचन नाथ उर्फ़ मिठू, भवानी सेना पंजाब अध्यक्ष पूजा कौशल, जिला अध्यक्ष बलजिंदर कुमार, जिला उप प्रधान लाल चंद आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे।