
Oplus_0
जालंधर (R24N): गर्मियों की छुट्टियों में बोर हो रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मेहता ब्रदर प्रोडक्शन की ओर से जालंधर में पहली बार लंदन सिटी कार्निवल शुरू हो रहा है। एक महीने तक चलने वाले इस कार्निवल में विदेशी झूले, ऊंट की सवारी, फूड स्टॉल, भूत बांग्ला और अपना टैलेंट दिखाने के लिए विशेष तौर पर डीजे का भी विशेष प्रबंध किया गया है।
IMG_6322
परिवार सहित यहां आए। सिक्योरिटी और पार्किंग का भी खास ख्याल रखा गया है। जानकारी देते अशोक मेहता, अमन मेहता, मितीश चावला ने बताया कि 12 जून 2025 शाम 7 बजे इसके शुभारंभ जालंधर के मेयर विनीत धीर और सेंट्रल हल्के के इंचार्ज नितिन कोहली द्वारा किया जाएगा।