
गौ माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का हैं वास : दीपक शर्मा
जालंधर (R24N): आज ज्येष्ठ रविवार सुबह को श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल ने मां अन्नपुर्णा मंदिर के गौ धाम में किया हरिनाम संकीर्तन संकीर्तन का शुभारंभ यनकिल कोहली गोबिंद शर्मा दीपक शर्मा गौरव कोहली सनी दुआ ने गुरु वंदना वैष्णव वंदना से किया दीपक शर्मा ने जय जय गोबिंद गोबिंद गोपाला का संकीर्तन करते हुए सब को भावुक कर दिया निताई प्रभु ने हरे कृष्ण महामंत्र करते हुए माहौल को भक्ति रस में डुबो दिया गौरव कोहली ने कृपामयी करुणामई श्री दयामई राधे का गुणगान किया।
नीरज कोहली ने गोबिंद चले आओ नंदलाल चले आओ हे मुरलीधर माधव नंदलाल चले आओ के संकीर्तन पर आई हुए संगत को नाचने पर विवश कर दिया मंडल के उप चेयरमैन प्रवीण कोहली जी ने गौ सेवा का महात्म बहुत प्रेम के साथ बताया और सभी को सनातन धर्म में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
अंत में सनी दुआ ने जय गोबिंद जय गोपाल के कीर्तन के साथ महामंत्र करते हुए संकीर्तन को विश्राम दिया संकीर्तन के बाद भगवद प्रसाद की सेवा भी मां अन्नपुर्णा मंदिर कमेटी की और से की गई मां अन्नपुर्णा मंदिर कमेटी की और से मंदिर की महिला संकीर्तन मंडली ने भी इस संकीर्तन में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर मंदिर के प्रदान सेवक डा. अनिल ज्योति, डा. राजेश ज्योति, श्री गोपाल कृष्ण सोनी, विपन उप्पल, राकेश बाहरी, राजेन्द्र ज्योति, ईश चोपड़ा, राजेश नोना, अरुण कपूर. दविंदर कालिया, राजेश शर्मा एडवोकेट, अशोक, कारण कोडा, नरेंद्र पुरी, हितेश स्याल, नरेंद्र कालिया, संजीव शर्मा, जगन्नाथ प्रभु, दविंदर भाखड़ी, मुनीश भारद्वाज, कुलदीप मेहता, परमजीत वासन, गुरप्रीत गोपी, गौरक्ष दुआ, संजीव वर्मा, संजीव बांसल, ईशा दुआ, रंजनी मल्होत्रा, पकिल कोहली, सरोज गुप्ता, रानी, सुनीता, पुष्पा मदान, नेहा चोपड़ा, रोहिणी भाभी, कांता प्रशर, मेनका प्राशर, अंजू ज्योति, रेखा सोंधी, शिवली बहरी, परवीन ज्योति, मंजू ज्योति, राखी, तनुजा मनोचा, गोमती देवी आदि अन्य भक्तजन शामिल थे।