
जालंधर (R24N): दुर्गा काली माता मंदिर गुरु नानक पुरा ईस्ट में श्री हिन्दू तख्त (भारत) की एक विशेष मीटिंग की गई। यह मीटिंग तख्त मुखी श्री ब्रह्मानंद गिरी महाराज महामंडलेश्वर जी के दिशा-निर्देश अनुसार की गई जिसमें युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पंडित पवन भनोट और उनके साथ युवा मोर्चा प्रदेश महासचिव बोबिन शर्मा व युवा मोर्चा प्रदेश सचिव शिव कुमार शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए फिर उन्होंने कृष्णा पांडे को युवा मोर्चा जालंधर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया और कृष्णा पांडे ने श्री ब्रह्मानंद गिरी महाराज महामंडलेश्वर और पंडित पवन भनोट जी का धन्यवाद किया और विश्वास दिया कि वह तन मन धन से समाज की सेवा करूंगा जिसमें अमन महासचिव, कमल उपाध्यक्ष, सुरेश उपाध्यक्ष, रमन सचिव, राजा सचिव, रोहन सचिव, प्रिंस सचिव, पवन सचिव, अभय सचिव, रमेश प्रचारक आदि मौजूद थे।