कहा: आंकड़ें जुटा कर माननीय मुख्यमंत्री को देंगें जानकारी
जालंधर (R24N): महानगर जालंधर से कई मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों के बाहर हो रहे अवैध कब्जों से जिम्मेदार आंखे मूंदे बैठे हैं। जिला प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं देने से हालात ऐसे हैं कि यह अतिक्रमण दिन- प्रतिदिन पैर पसार रहा है। जिला व निगम प्रशासन द्वारा अब तक कार्रवाई नहीं करना कई सवाल खड़े करती है।
यह बात भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता धार्मिक प्रवृति के मालिक सनी दुआ के साथ एक विशेष भेंटवार्ता में कही।
उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थानों के बाहर तेजी से अतिक्रमण होना काफी गंभीर समस्या है। कई ऐसे अवैध कब्जाधारियों को तो राजनैतिक सरंक्षण भी प्राप्त है, जिन्होंने तथाकथित तौर पर धार्मिक स्थानों की जमीन पर अवैध कब्जे किये हुए हैं । सनी दुआ ने कहा कि वह जल्द ही ऐसे अवैध कब्जों को चिन्हित कर व सही आंकड़े जुटा कर इस पूरे मामले की जानकारी पत्र के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को भेजेगें।
उन्होंने सभी हिन्दू संगठनों के साथ सभी अन्य धर्म के संगठनों को आपस में विचार-विमर्श कर इस के विरुद्ध लामबंद होने का आह्वान किया है ताकि सभी धार्मिक स्थानों की मान-प्रतिष्ठा बरकरार रह सके। सनी दुआ ने जिला प्रशासन को चेताते हुए कहा कि जिला प्रशासन ऐसे अवैध कब्जों को हटवाए अन्यथा महानगर जालंधर के सभी धार्मिक संगठनों के सहयोग से उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।