रोज़ाना 24 न्यूज : जालंधर से वेस्ट बंगाल घूमने गए गंगा सागर आयरलैंड के पास नहाने के लिए गंगासागर में नहा रहे जालंधर के जयूलरस ओर उनका भतीजा ढूबकर बह गए है। जहां गोताखोर उनकी तलाश में लग गए है।
खबर सामने आ रही है। जालंधर के जग्गू चौक के निकट ललित चड्डा और उनका भतीजा गंगासागर में डूबने का समाचार है। समाचार लिखे जाने तक गोताखोरों द्वारा उनकी तलाश की जा रही थी । जानकारी के मुताबिक ललित ज्यूलर के मालिक ललित चड्डा वासी चंदन नगर अपने परिवार के साथ दो-तीन दिन पहले गंगासागर, कोलकाता गए हुए थे।
बताया जा रहा है कि दोपहर बाद उनका भतीजा संयम
गंगासागर में स्नान कर रहा था कि उसका पांव फिसल गया। उसे पकड़ते हुए ललित कुमार भी गंगासागर में बह गए। उनके परिवार वालों के शोर मचाने पर वहां मौजूद गोताखोरों ने तुरंत छलांग लगाई। बताया जा रहा है कि पानी का बहाव तेज है। गोताखोर लगातार ललित व उनके भतीजे संयम चड्ढा को गंगासागर में ढूंढ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये घटना मंगलवार दोपहर लगभग 4 बजे की है। समाचार लिखे जाने तक ललित व उनके संयम को गोताखोर तलाश रहे थे।इसी बीच पता चला है कि लाल बाजार के कुछ लोग इकट्ठे होकर आज रात ही कोलकाता के लिए रवाना हो रहे हैं ।