
Vector illustration of the badge with breaking news.
चंडीगढ़ (R24N): भारत-पाकिस्तान में भले ही तनाव कम हो गया है। लेकिन बॉर्डर के पास इलाकों को लेकर भारतीय सेना अलर्ट मोड पर है। इसी के चलते पाकिस्तान से सटे राज्यों में कल यानी वीरवार शाम को मॉक ड्रिल की जाएगी। ये मॉक ड्रिल गुजरात, पंजाब, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में होगी। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी जाएगी। इस दौरान मॉक ड्रिल से पहले सायरन बजाए जाएंगे।
ऐसे में सरकार ने 4 राज्यों- जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है। इन 4 राज्यों की सीमा ही पाकिस्तान से लगती है। भारत और पाकिस्तान के बीच 3,300 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सीमा है। जम्मू-कश्मीर से लगने वाली सीमा को नियंत्रण रेखा यानी एलओसी कहा जाता है। जबकि, पंजाब, राजस्थान और गुजरात से लगनी वाली सीमा अंतर्राष्ट्रीय सीमा (IB) कहलाती है।