

जालंधर (R24N): भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध खत्म होने के बाद पंजाब में हालात सामान्य हो गए हैं। जालंधर के डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने पाबंदियों को लेकर जारी किए हरेक तरह के आदेश रद्द कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब सब कुछ Normal हो गया है। लोग अपने अनुसार सारे कार्य कर सकते हैं। किसी पर कोई पाबंदी नहीं है और ना ही ब्लैकआउट के कोई आदेश हैं। लोग दुकानें भी अपने समय अनुसार बंद कर सकते हैं।












