सड़क पर लग रहा था जाम, लोग हो रहे थे परेशान
जालंधर (R24N): कुकी डाप रोड पर सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक लगाया जा रहा लेबर वालों का अड्डा आज पीएस आहलूवालिया प्रधान संघ चौक कुकी डाप संगठन व उनके साथ कॉलोनी वासियों के द्वारा प्रवासी मजदूरों को शांतिपूर्वक रोड से अड्डा हटाकर किसी ओर जगह पर लगाने की अपील की।
जानकारी देते पीएस आहलूवालिया ने कहा कि रोजाना की तरह दिन चढ़ते ही लेबर अड्डों के कारण लोगों को जाम का सामना करना पड़ता था जिस कारण लोगों को निकलने में दिक्कत आ रही थी, जिसको देखते हुए आज प्रवासी मजदूरों को इस सड़क पर लेबर अड्डों को हटाने की अपील की, जिसको सुनते हुए लेबर अड्डों को हटाने के लिए मान गए। मैं सभी का हार्दिक दिल से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने अड्डों को हटाने में मेरा सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि लेबर अभियान भी जल्द शुरू किया जाएगा, जिसको देखते हुए किसी को भी जाम की समस्या नहीं आएगी।