जालन्धर (R24N): भारतीय जनता पार्टी लोकल बॉडी सेल द्वारा जिला कन्वीनर मनीष सहगल की अध्यक्षता में नगर निगम व भगवंत मान सरकार के खिलाफ पुतला फूंक प्रदर्शन कंपनी बाग चौक में किया गया, जिसमे पूर्व सीपीएस केडी भंडारी, जिला महामंत्री राजेश कपूर, लोकल बॉडी सेल पंजाब के उपप्रधान गुरप्रीत रॉकी, सेल के महामंत्री रजनीश कपाही, सेल के उपप्रधान हैप्पी शर्मा व उनकी टीम लोकल बॉडी बीजेपी महिला मोर्चा प्रधान शमा चौहान, शालू जी, किशन लाल शर्मा, ट्रांसपोर्ट सेल प्रधान विष्णु जोशी, एडवोकेट सदीप वर्मा, एडवोकेट सचिन शारदा व अन्य द्वारा पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर केडी भंडारी ने कहा कि इलाकों में खड़ा गन्दा पानी जिसकी वजह से लोग डेंगू मलेरिआ की चपेट में आ रहें हैं जिसकी निगम व भगवंत मान सरकार जिम्मेवार हैं।इस मौके पर मुनीश सहगल ने कहा की शहर में स्ट्रीट लाइटें कई हफ़्तों से बंद पड़ी हैं जिससे शहर में लूट की वारदातें लगातार हो रही हैं।जिला महामंत्री राजेश कपूर ने कहा कि शहर की टूटी सड़कों से हो रहे हादसों की कड़े शब्दों में निंदा की।
एडवोकेट संदीप वर्मा व एडवोकेट सचिन शारदा ने कहा कि सुनने में आया हैं कि निगम कर्मचारियों को पिछले 9 महीने से वेतन न मिलना निंदनीय हैं। किशन लाल शर्मा ने भगवंत मान सरकार व नगर निगम खिलाफ नारे लगाए। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष आशीष सहगल, अनिल महेन्द्रू,अमित झांझी, संदीप गगन, एडवोकेट संदीप वर्मा, एडवोकेट सचिन शारदा, किरण रंधावा, राजेश कुमार रावण, मनीष राणा, दीपक भगत, प्रीतम दास, गोपाल,कम्बोज, आर के चौहान, प्रदीप शर्मा, हरजिंदर कमल, रोहित कनौजिआ, नवजीत कालिया, ओबीसी मोर्चा सुरिंदर बब्बर, गुरजीत, गुरमीत सिंह, राजू, प्रदीप शर्मा, महिला मोर्चा महामंत्री शालू, किरण व अन्य कार्यकर्त्ता इस प्रदर्शन में एकत्रित रहे।