
Oplus_0
जालंधर (R24N): गुरदासपुर में पंजाब वाईस प्रधान शिवसेना बाल ठाकरे हरविंदर सोनी को बीते दिन गिरफ्तार किया गया था। उनकी रिहाई को लेकर आज शिवसेना बाल ठाकरे जालंधर टीम की तरफ़ से गुजराल नगर में डीसीपी नरेश डोगरा को माँग पत्र दिया गया। इस मौके पर जिला प्रभारी राजू ठाकुर, जिला युवा प्रभारी जतिंदर सहदेव, जिला युवा प्रधान दीपक भगत, जिला युवा वाईस प्रधान अमित भाटिया, जिला सिटी प्रधान गौरव लूथरा, नेता दीपक शर्मा, युवा नेता युवराज भाटिया, चिराग आदि मौजूद थे।