
जालंधर (R24N): महानगर में लगातार पुलिस द्वारा होटलों और स्पा सेंटरों में दबिश दी जा रही है। वहीं मशहूर एम 2 फूड कोर्ट में पुलिस ने रेड की। मिली जानकारी के अनुसार एसीपी आतिश भाटिया के साथ थाना 1 की पुलिस ने फूड कोर्ट में रेड की। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से हुक्का पीने की सूचनाएं पुलिस को मिल रही थी। जिसके चलते आज यह कार्रवाई की गई।
मौके पर मौजूद एसीपी ने बताया कि फूड कोर्ट से रेड के दौरान कुछ सामान बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। बता दें कि पुलिस को फूड कोर्ट से आपत्तिजनक सामान टेबलों और आस-पास पड़े मिले।
इस दौरान पुलिस ने कुछ युवकों को भी राउंड किया है, और उन्हें थाने ले जाया गया। थाना 1 के प्रभारी ने बताया कि यह रूटीन चैकिंग है। इस दौरान फूड कोर्ट से कुछ सामान बरामद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।