
जालंधर (R24N) : सरकार की पाबंदी के बावजूद चाइना डोर बिक रही है। इस डोर की वजह से लगातार आए दिन हादसे हो रहे है। फिर भी यह धड़ल्ले से बिक रही है। पुलिस ने चाइना डोर सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस ने चाइना डोर बेचते एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान मानव शर्मा निवासी हरनामदास पुरा के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार आरोपी करियाना स्टोर की दुकान में चाइना डोर बेच रहा था। पुलिस ने आरोपी से 15 गट्टू बरामद किए है और आरोपी की एक्टिवा भी बरामद कर ली है। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी मानव शर्मा नाम का व्यक्ति चाइना डोर बेचने का काम करता है।
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी एक्टिवा पर चाइना डोर की सप्लाई करने जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने आरोपी काबू कर लिया और चाइना डोर बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाही शुरु कर दी है।



