
जालंधर (R24N):नई दाना मंडी में पेट्रोल पंप के मैनेजर सागर से 4.50 लाख रुपए लूटने के मामले में पुलिस ने 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया हैं। इनमें एक लुटेरा 17 साल का निकला है। कोर्ट ने नाबालिग लुटेरे को बाल सुधार गृह भेज दिया है। मनप्रीत सिंह मनी और नीतिश दोनों निवासी लिद्दड़ां को कोर्ट में पेश करके 3 दिन के रिमांड पर लिया है। मनी व नीतिश की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मैनेजर ओहरी को लूटने का साजिशकर्ता पेट्रोल पंप का कर्मी ही है। लूट की साजिश सैलून में बनाई गई थी। पुलिस ने उसे कस्टडी में लिया है। उसने एक और कर्मी का नाम लिया तो पुलिस उसकी तलाश में भी रेड कर रही है।
लुटेरे मानते हैं कि वे लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पेट्रोल पंप के पास आ चुके थे। साजिशकर्ता ने सड़क पर मैनेजर ओहरी का इंतजार कर रहे लुटेरों को 10 मिनट पहले ही उनके बैंक में जाने की बात फोन के जरिये बताई थी। माना कि वे मैनेजर को गोलियां नहीं मारना चाहते थे, मगर रास्ते में घेरकर बैग लूटना था तो उसने बाइक दौड़ा ली थी। इसलिए गुस्से में मैनेजर की बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया। देर रात पुलिस कैश और पिस्टल के लिए मनी व नीतिश से पूछताछ करती रही, लेकिन बरामदगी नहीं हो सकी थी।



