Vector illustration of the badge with breaking news.


मोहाली (R24N): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने आज कक्षा आठवीं और बारहवीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। जो भी छात्र सत्र 2023-24 में पंजाब बोर्ड कक्षा 8वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट देखने में सक्षम होंगे। संबंधित छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (pseb.ac.in.) पर जाकर बुधवार से अपना रिजल्ट देख सकेंगे। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से 30 मार्च, 2024 तक राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों आयोजित की थी। बोर्ड ने आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के नतीजे जारी कर दिए हैं।
पंजाब बोर्ड ने पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया है। इस वर्ष पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं में 93.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं। बारहवीं में टॉप तीन स्थानों पर लड़कों ने कब्जा जमाया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में एकमप्रीत सिंह पहले स्थान पर रहे, रविउदय सिंह दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, अश्विनी ने पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है। इस वर्ष 8वीं कक्षा में 98.31 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।












