
रोजाना 24 न्यूज, पटियाला : पंजाब में इस समय की बढ़ी खबर सामने आ रही है जहां शिव सेना समर्थकों ओर खालिसतानी समर्थकों के बीच जमकर ईंट पत्थर चल रहे है। शिव सेना समर्थक खालि सतान का पुतला फूंकने की तैयारी कर रहे थे कि इसी बीच गर्म ख़याली ख़ाली सतानी लोग इकट्ठे हो गए।
स्थिति अनियंत्रित होते देख पटियाला एसएसपी को गोली चलानी पडी। बताया जा रहा है कि कोई पुलिस वाले को गंभीर चोटें लगी है।