रांची : टीम इंडिया के नाम दर्ज होंगी सबसे ज्यादा हार! टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया चाहेगी कि यह मैच जीतकर सीरीज में बराबरी की जाए। लेकिन अगर टीम इंडिया यहां मैच गंवा देती है, तो उसके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड हो जाएगा।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को सीरीज़ का दूसरा वनडे मैच खेला जाना है। तीन मैच की सीरीज़ में टीम इंडिया पहले ही 0-1 से पीछे चल रही है, लेकिन अगर रांची में होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया अगर हार जाती है तो उसके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड होगा, जो कोई टीम अपने नाम नहीं करवाना चाहेगी। सबसे ज्यादा वनडे हारने वाली टीम बनेगा भारत? टीम इंडिया अगर रांची में होने वाला मुकाबला गंवा देती है, तो यह उसकी वनडे फॉर्मेट में एक ऐतिहासिक हार होगी।
टीम इंडिया ने अभी तक कुल 1012 वनडे मैच खेले हैं, जो किसी भी टीम द्वारा खेले गए सबसे ज्यादा वनडे मैच हैं। इनमें टीम इंडिया ने 529 में जीत हासिल की है, जबकि 433 मैच में उसे हार मिली है। टीम इंडिया के 9 मैच टाई हुए हैं, जबकि 41 में कोई नतीजा नहीं निकला है। सबसे ज्यादा वनडे हारने वाली टीम • श्रीलंका- 434 • भारत- 433 • वेस्टइंडीज़- 402 यानी अगर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाला दूसरा वनडे मैच हार जाती है, तो वह संयुक्त रूप से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन जाएगी. यानी यह ऐसी रिकॉर्ड है जो कोई भी टीम अपने नाम नहीं करना चाहेगी. सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली टीम • ऑस्ट्रेलिया- 589 • भारत- 529 • पाकिस्तान- 498 बारिश से धुलेगा रांची वनडे? भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच बारिश से प्रभावित था, अब दूसरा वनडे भी बारिश की वजह से धुल सकता है
रांची में रविवार को करीब 25 फीसदी तक बारिश होने के आसार हैं, उत्तर भारत में जगह-जगह बारिश हो रही है ऐसे में यहां भी इसका असर दिख सकता है. भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, रजत पाटीदार , शाहबाज अहमद और राहुल त्रिपाठी. साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), जानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, एनरिक नॉर्किया और एंडिले फेहलुक्वायो।