
जालंधर (R24N): आप पार्टी के सीनियर नेता व पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज जालंधर पहुंचे। इस दौरान पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा और शैरी कलसी उपस्थित रहे। मामले की जानकारी देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा आज पार्टी के लिए खुशी का दिन है। दरअसल, पार्टी में एक उद्योगपति और जिम्मेदार नागरिक नीतिन कोहली को पार्टी में शामिल किया है। जब से पंजाब में आप पार्टी की सरकार बनी है, तभी से वह पार्टी के अच्छे काम करते रहे है। पंजाब के ढाई हजार लोगों को नीतिन रोजगार दे रहे है।