
चंडीगढ़ (R24N): पंजाब को दहलाने की साजिश को पंजाब पुलिस ने बेनकाब कर दिया है। जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस पाकिस्तान और खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
पुलिस द्वारा बब्बर खालसा इंटरनेशनल तथा पाक में बैठे आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। दोनों मॉड्यूल के आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर के एआईजी नवजोत सिंह माहल व उनकी टीम ने यह सफलता हासिल की है।
आरोपियों से 2 RPG लॉन्चर, 2 किलो RDX, 2 हैंड ग्रेनेड, 5 पिस्टल (बरेटा और ग्लॉक) 44 जिंदा कारतूस, वायरलेस हैंड सेट और 3 वहां बरामद हुए है।