जालंधर (R24N): श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से हरिनाम संकीर्तन मानव सेवा समिति आश्रम में संकीर्तन पैराडाइज कॉलोनी के निवासियों की और से आयोजित किया गया संकीर्तन का शुभारंभ कुलदीप मेहता यकिल कोहली सनी दुआ परमजीत वासन रमन अरोड़ा ने मंगला चरण गुरु वंदना वैष्णव वंदना से आरंभ किया। नीरज कोहली ने मन राधा रमन हरि बोल संकीर्तन कर वातावरण भक्ति विभोर कर दिया।
रमन अरोड़ा ने जय जय गोबिंद गोबिंद गोपाला का संकीर्तन किया और कुलदीप मेहता ने हरिकथा करते हुए बताया कि कलयुग में हरिकथा और नाम संकीर्तन के बिना हम जैसे जीवों का उद्धार नहीं हो सकता और गौर हरि संकीर्तन मंडल के सेवादार परमजीत वासन ने राधा रमन की लीलाओं का वर्णन कर आई हुई संगत को निहाल किया।
अंत में सनी दुआ ने कृपामयी करुणामयी मेरी दयामयी राधे संकीर्तन कर सभी भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया और मानव सेवा समिति आश्रम की पूजनीय बाई ने आई हुई संगत के साथ ठाकुर जी के संकीर्तन में ख़ूब नृत्य किया। उन को देख ऐसा लग रहा था कि जैसे आज बरसाना से राधा रानी जी आप ही संकीर्तन में अपना रस बरसा रही हैं।
पैराडाइज कॉलोनी के अध्यक्ष सुरेंद्र कश्यप ने आई हुई संगत का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सबको ऐसे धार्मिक कार्य अवश्य करने चाहिए ताकि हम सब अपनी आने वाली पीढ़ी को सनातन धर्म से जोड़े रखें संकीर्तन का आनंद लेने और ठाकुर जी के दर्शन करने के लिए जालंधर नॉर्थ से पूर्व विधायक केडी भंडारी, डॉ पवन वशिष्ठ, प्रशांत गंभीर, और कई राजनीतिक सामाजिक संगठनों के सेवादार आए सभा की ओर से सभी को ठाकुर जी की प्रसादी माला देकर सभी का सम्मान किया गया।
मानव सेवा समिति आश्रम के मुख्य सेवादार ने कहा कि श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल ने ठाकुर जी का संकीर्तन करके हम लोगों को सनातन धर्म के साथ जोड़ हमें आज वृंदावन जैसा माहौल का नज़ारा दिखाया हैं। ठाकुर जी का भोग लगा भगवद प्रसाद आई हुई संगत में