चंडीगढ़ (R24N): पंजाब में विधानसभा सीटों पर उप चुनावों को लेकर बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषण कर दी है। गिद्दड़बाहा से मनप्रीत सिंह बादल को उम्मीदवार ऐलान किया गया है। वहीं डेरा बाबा नानक से रविकरण काहलों व बरनाला से केवल सिंह ढिल्लों को उम्मीदवार ऐलान किया है। बीजेपी ने अपनी चौथी सीट चब्बेवाल से उम्मीदवार का ऐलान अभी नहीं किया है। बता दें कि मनप्रीत सिंह बादल गिद्दड़बाहा से 4 बार विधायक रह चुके हैं।
इस मौके पर जालंधर से जानकारी देते मेंबर पंजाब स्टेट बीजेपी वर्किंग कमेटी प्रेजिडेंट सघा चौन्क व कुकी ढाप चौन्क मार्किट एसोसिएशन जालंधर पीएस अहलुवालिया ने कहा कि जैसे हरियाणा में भाजपा की जीत हुई है अब वैसे ही पंजाब में माहौल बनने वाला है। पंजाब में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव एलान के बाद भाजपा ने अपनी कमर अच्छे से कस ली है और जितने भी उम्मीदवारों को टिकट मिली है उनको जीतने के लिए पंजाब के लोग तैयार हैं। यह उम्मीदवार उपचुनाव में बड़ी लीड से जीत प्राप्त करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डालेंगे।