रोजाना24न्यूज: जालंधर में युवक का कत्ल कर शव को देयोल नगर में फेंक गए है, बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले मृतक के दोस्त ही थे, मृतक युवक की पहचान बलजीत सिंह निवासी बस्ती शेख के रूप में हुई है, परिवार ने बताया कि बलजीत को वीरवार फ़ोन किया तो उसने कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ भार्गव कैंप इलाक़े में बैठा है जिसके बाद उसका फ़ोन बंद हो गया देर रात घर ना आया तो परिवार वाले भार्गव कैंप उसके दोस्तों के घर गए जहां से वो फ़रार थे पुलिस को सूचना दी तो पता चला कि बलजीत का शव देयोल नगर मोटरसाइकिल पर पड़ा था जिस पर कई घाव थे। सूत्रों के अनुसार मृतक युवक के दोस्त जिन पर हत्या करने का शक है वो नशे के आदि थे।