जालंधर (R24N): अतिरिक्त जिला एंव सेशन जज अर्चना कंबोज की अदालत ने शुक्रवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। जालंधर के गोराया में करीब 4 साल पहले 12 साल की बच्ची से रेप के बाद उसकी हथोड़ा मारकर हत्या करने के मामले में कोर्ट ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है। अदालत ने उक्त मामले में क्रूरता भरा बताया।